यूपी में कमाल करेगा INDIA गठबंधन? सर्वे में बड़े उलटफेर के संकेत! मोदी-योगी का क्या होगा?
लोकसभा चुनाव में काफी हलचल है। औऱ बीजेपी के उपर 2019 का प्रेशर है कि क्या बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नए रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन मोदी और बीजेपी के लिए मीडिया का सर्वे भी पसीने छुड़ा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि इस बार मोदी का इस बार राह आसान नहीं।

सभी राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि बीजेपी उत्तर भारत की पार्टी है। क्योंकि दक्षिण भारत में बीजेपी की दाल नहीं गलती है। ऐसे में बीजेपी अपनी पूरी ताकत उत्तर भारत में लगा रही है। लेकिन अगर उत्तर भारत में भी बीजेपी की सांसें फुलने लगे तो क्या कहा जाए। क्योंकि बीजेपी को लेकर कहा जा रहा है कि यूपी में बीजेपी के साथ बड़ा खेला होने वाला है।
लोकसभा चुनाव में काफी हलचल है। औऱ बीजेपी के उपर 2019 का प्रेशर है कि क्या बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नए रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन मोदी और बीजेपी के लिए मीडिया का सर्वे भी पसीने छुड़ा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि इस बार मोदी का इस बार राह आसान नहीं। इसके साथ ही साथ मोदी को इस बार जनता नकार रही है। राजनीतिक रूप से बीजेपी के लिए प्रयोग शाला बने तीन राज्यो में से एक को कांग्रेस ने छीन लिया है। जिसका नाम कर्नाटक है। तो दो राज्यों गुजरात और यूपी में बीजेपी की हालत खराब है। क्योंकि गुजरात बीजेपी में घमाशान मचा है। और कई उम्मीदवारों ने टिकट मिलने के बाद टिकट वापस कर दिया है।
गुजरात के राजपूत राजकोट के बीजेपी उम्मीदवार से काफी नाराज है। और पूरा सौराष्ट्र सड़कों पर है। ऐसे में यूपी एक सहारा बचा था। लेकिन अब ABP के सर्वे जो 1 अप्रैल तक किए गए है मोदी-योगी के होश उड़ा रहे है। जी हां। खबरों की माने तो ABP/C वोटर के सर्वे में NDA पर इंडिया गठबंधन की बढ़त दिखाई जारही है। और इसी से बीजेपी परेशान है।
तो आप समझ सकते है कि कैसे इंडिया गठबंधन कैसे बीजेपी पर भारी पड़ रहा है। और कैसे मोदी-योगी के पसीने छूट रहे है। इसके साथ ही साथ कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी 50 से 55 सीटे मिल सकती है। जो 2019 से काफी कम है। औऱ इसी वजह से सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। बस इसी बात से मोदी काफी टेंशन में है। और क्या करे कुछ समझ में नहीं आरहा है। एक जानकारी देते चले कि लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है। पहले चरण का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो जाएगा।
इसी को लेकर ABP न्यूज़ ने यूपी की जनता का मूड जाना है। और ये सर्वे 1 से 9 अप्रैल के बीच हुआ है। और ये काफी खतरनाक है। और बीजेपी के लिए सदमें का विषय है। देखना होगा कि बीजेपी इस गैप को कैसे कम करती है। औऱ बढ़त बनाती है। लेकिन समझ में नहीं आरहा है। कि मोदी-योगी का क्या होगा। राजनीतिक विश्लेषक कह रहे है कि अगर ये 4 जून तक कायम रहा तो मोदी और योगी के लिए काफी मायने रखेगा। और सरकार बनाने और ना बनने में काफी अहम भूमिका निभाएगा। देखना होगा कि यूपी में बीजेपी का गिरता ग्राफ कैसे रूकता है। और जीता का ग्राफ कैसे बढ़ता है देखना होगा।