Advertisement

Akshay Kumar ने Twinkle Khanna को लेकर कही ऐसी बात, सुनता रह गया Bollywood !

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, वो कभी अपनी फ़िल्मों की वजह से तो कभी अपने बयानों की वजह से ख़बरों में छाए रहते हैं…वहीं हालही में एक्टर ने अपनी वाइफ़ ट्विंकल खन्ना को लेकर बेहद ही हैरान करने वाला बयान दिया है।अक्षय कुमार की तरह ट्विंकल खन्ना भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती है।ट्विंकल खन्ना ने एक बार पुरूषों की प्लास्टिक बैग से कर दी थी।
Akshay Kumar ने Twinkle Khanna को लेकर कही ऐसी बात, सुनता रह गया Bollywood !

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं वो कभी अपनी फ़िल्मों की वजह से तो कभी अपने बयानों की वजह से ख़बरों में छाए रहते हैंवहीं हालही में एक्टर ने अपनी वाइफ़ ट्विंकल खन्ना को लेकर बेहद ही हैरान करने वाला बयान दिया हैअक्षय कुमार की तरह  ट्विंकल खन्ना भी अपने बयानों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैट्विंकल खन्ना ने एक बार पुरूषों की प्लास्टिक बैग से कर दी थीजिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल हुई थीहालाँकि अक्षय कुमार ने अपनी वाइफ़ ट्विंकल खन्ना को काफ़ी दिमाग़ वाली बताया है इतना ही नहीं एक्टर अपनी बेटी के इंटेलिजेंट होने का क्रेटिड भी ट्विंकल को दिया हैएक्टर ने ख़ुद को अनपढ़ बताते हुए बीबी की जमकर तारीफ़ की हैदरअसल अक्षय हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन के शो धवन करेंगे पर पहुँचे थेइस दौरान एक्टर ने ट्विंकल की तारीफ़ करते हुए कहा की - मेरी बेटी को मेरी पत्नी ट्विंकल से इंटेलिजेंस मिलती है। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली हैं।मैं सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से शादी करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं, लेकिन मैं इसलिए भी भाग्यशाली हूं कि वह एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां हैं। अगर आपको जिंदगी में सही पार्टनर मिल जाए तो आपकी जिंदगी परफेक्ट हो जाती है।मैं काम पर रहता हूं तो वो अकेले बच्चों का देखभाल करती हैं। मैं इस बात से बहुत शॉक्ड हूं कि मेरी पत्नी आज भी लाइफ को किस तरह देखती हैं।

अक्षय कुमार ने आगे कहा की - वह अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं। उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी करके अब PhD कर रही हैं।मेरे जैसे बहुत कम लोग होंगे। जब मैं लंदन जाता हूं, तो मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ता हूं, अपने बेटे को कॉलेज छोड़ता हूं और लास्ट में अपनी पत्नी को कॉलेज छोड़ता हूं। और फिर, एक 'अनपढ़' की तरह, घर लौटकर पूरे दिन क्रिकेट देखता हूं। 

बता दें कि अक्षय कुमार - ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 में शादी की थी।दोनों के दो बच्चे Aarav और Nitara हैं।अक्षय कुमार की वाइफ़ ट्विंकल  खन्ना भी बॉलीवुड एक्ट्रस रह चुकी हैं। एक्ट्रस ने अपने करियर की शुरूआत साल 1995 में फ़िल्म बरसात से की थी।इस फ़िल्म में उनके साथ बॉबी देओल नज़र आए थे।एक्ट्रस का फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है।उन्होंने साल 2001 में अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद फ़िल्में करना छोड़ दिया था।वहीं बात करें अक्षय कुमार के वर्क व्रंट की तो बीते कुछ सालो से एक्टर की फ़िल्में फ्ल़ॉफ साबित हो रही हैं।पिछले साल OMG 2 भले ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में सफल रही हो। लेकिन उनकी बाक़ी फ़िल्में पिटती ही नज़र आई हैं। इस साल ईद के मौक़े पर रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म बड़े मीयां छोटे मीयां भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्‍लॉफ साबित हुई थी।350 करोड़ को बजट में बनी ये फ़िल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई।अब अक्षय जल्द ही सरफिरा, jolly LLB 3, Welcome To jungle, Housefull 5, Sky Force, Khel Khel mein समेत कई बड़ी फिल्मों रिलीज होने वाली है।

Advertisement
Advertisement