Sudhanshu Pandey के 'अनुपमा' छोड़ने पर पारस कलनावत का बड़ा बयान, बोले - बिल्कुल भी दुखी नहीं …
टीवी शो ‘अनुपमा’ से सुधांशु पांडे के जाने पर उनके को-एक्टर पारस कलनावत ने कहा कि उन्हें इससे कोई दुख नहीं हुआ और वे इसके हकदार हैं। वहीं वनराज शाह के नए अभिनेता को लेकर पंकित ठक्कर और रोनित रॉय के नाम सामने आए, लेकिन दोनों ने इसे अफवाह बताया है।

टीवी एक्टर सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ शो को अचानक छोड़ने के बाद से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके इस फैसले ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया, बल्कि उनके को-एक्टर्स भी हैरान कर दिया। सुधांशु के शो छोड़ने की खबरें सामने आने के बाद से ही उनके फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनके फैसले की वजह जानने को बेताब हैं।
सुधांशु के शो छोड़ने पर क्या बोले पारस?
सुधांशु पांडे ने अनुपमा में वनराज शाह का अहम किरदार निभाया था, और उनका शो छोड़ना शो के फैंस के लिए एक बड़ा झटका था। सुधांशु के शो छोड़ने के बाद उनके पुराने को-एक्टर पारस कलनावत ने इस पर अपनी रिएक्शन दिया है। पारस कलनावत, जिन्होंने शो में समर शाह का रोल निभाया था, ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सुधांशु के शो छोड़ने का बुरा नहीं लगा। पारस ने कहा, “सुधांशु के शो छोड़ने से मुझे बिल्कुल भी दुख नहीं हुआ क्योंकि वह इससे बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं। वह एक शानदार इंसान और आर्टिस्ट हैं, और वह अपनी लाइफ में इस तरह की चीजें डिजर्व करते हैं। मैंने उनसे इस बारे में मैसेज पर बात की है।”
कौन बनेगा नया बनराज शाह ?
वैसे जब से सुधांशु ने शो छोड़ा है तबसे हर कोई बस यही जानना चाहता है कि अब नया वनराज कौन बनेगा ? शो छोड़ने के बाद से वनराज शाह के किरदार को कौन निभाएगा, इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में पंकित ठक्कर और रोनित रॉय के नाम सामने आए थे, जो ये किरदार निभा सकते है। हालांकि, दोनों ही एक्टर्स ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है। पंकित ठक्कर ने इस खबर पर कहा, "मैं अनुपमा के स्टार कास्ट में शामिल नहीं हो रहा हूं।" वहीं, रोनित रॉय ने कहा कि ये खबरें सच नहीं हैं और महज अफवाह हैं।
बात करे सुधांशु पांडे कि खबरें थी कि सुधांशु जल्द बिग बॉस 18 में नजर आने वाले हैं, लेकिन अब इन सारी अफवाहों पर विराम लग चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सुधांशु करण जौहर के नए रियलिटी शो में नजर आएंगे। ये शो अमेजन प्राइम वीडियो पर 'द ट्रेटर्स' (The Traitors) के नाम से टेलीकास्ट होगा, जो एक अमेरिकी शो का हिंदी वर्जन है।बता दें करण जौहर और सुधांशु के बीच इस शो को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी, और अब ये पुष्टि हो गई है कि सुधांशु इस शो का हिस्सा होंगे।
जहां सुधांशु पांडे के हाथ नया शो लग चुका है, वहीं इस समय 'अनुपमा' के फैंस इस सवाल का इंतजार कर रहे हैं कि शो में वनराज शाह का किरदार कौन निभाएगा। हर कोई मेकर्स के डिसीजन का इंतजार कर रहा है।