Advertisement

धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP के दोनों सांसदों की अस्पताल से छुट्टी, रहेंगे डॉक्टर की निगरानी में

संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की में घायल भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को पूरे 4 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद 19 दिसंबर से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे।
धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP के दोनों सांसदों की अस्पताल से छुट्टी, रहेंगे डॉक्टर की निगरानी में
19 दिसंबर को संसद परिसर में धक्कामुक्की के दौरान घायल हुए दो bjp सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। चार दिन बाद दोनों को डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि अभी भी दोनों सांसद अब तक डॉक्टर्स की निगरानी में है, दोनों को नोएडा के कैलाश अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। इन 4 दिनों के दरमियां कई नेता दोनों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। पीएम मोदी ने खुद कॉल कर दोनों का हालचाल जाना था। बता दें कि प्रताप सारंगी ओडिशा के बालासोर और मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद है। 

संसद परिसर में हुई थी घटना।

 
पक्ष विपक्ष को संसद में अक्सर हंगामा करते तो आपने देखा होगा, लेकिन इस बार बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। और इसी हंगामे की भेंट BP सांसद चढ़ गए। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत दोनों को इस विरोध के दौरान चोट आ गई थी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इस धक्कामुक्की का राहुल पर आरोप लगा और बीजेपी ने इसपर खूब हल्ला काटा। मामला पुलिस तक पहुंच गया। बीजेपी की तरफ से दो सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने रिपोर्ट दर्ज करा दी। 
 

CCTV को सार्वजनिक करने की मांग पर अड़ी कांग्रेस ।

 
इस मामले पर कांग्रेस ने भी खूब बवाल काटा है। कांग्रेस लगातार CCTV फूटेज को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है। वहीं राहुल ने इन सारे आरोपों को सीरे से खारिज किया है। राहुल ने कहा कि मैंने किसी को धक्का नहीं दिया है। खरगे और प्रियंका गांधी के साथ बी धक्कामुक्की हुई, लेकिन हमें इससे बहुत फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें कि अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए बयान की एक छोटी सी क्लीप को काटकर इसपर हंगामा किया गया था। इस क्लिप में अमित शाह बोलते नजर आ रहे थे 
तो ये था पूरा मुद्दा और इसी पर बवाल मचा हुआ है। फिलहाल दोनों सांसदों को कैलाश अस्पताल भेज दिया गया है। 
Advertisement
Advertisement