सपा दफ्तर में पकड़ी गई बिजली चोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष पर FIR दर्ज
संभल से हैरान करने वाली खबर आई है। खबर है कि सपा कार्यालय में बिजली चोरी की। बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की टीम ने सपा कार्यालय पर छापा मारकर बिना कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथों बिजली चोरी पकड़ी है। पूरी खबर देखिए इस खास रिपोर्ट में ।

एक वक्त था, जब यूपी में टोटी चोरी की लेकर खुब राजनीति हुई थी। इस पूरे मामले में अखिलेश यादव का नाम सामने आया था। आज तक टोटी चोर को लेकर खुब राजनीति होती है। लेकिन अब एक और सपाई नेता का नाम बिजली चोरी से जुड़ गया है। अखिलेश के लाल टोपी वाले नेता बिजली चोर निकले है। दरअसल पूरा मामला पश्चिमी यूपी के संभल का है। जहां पर सपा कार्यालय में बिजली चोरी हो रही थी। बिजली विभाग को इस बात का पता चला, तो विभाग ने तगड़ा एक्शन लेकर सपाई को सबक सिखा दिया। और FIR भी ठोक दिया।
कार्यालय के आगे एक बड़ा सा बैनर लगा है। जिसपर सपाई प्रमुख का भी फोटो है। अखिलेश ने बगल में एक और फोटो है। वो है फ़िरोज़ ख़ान जो पूर्व में जिलाध्यक्ष रह चुके है। इनपर ही बिजली चोरी का आरोप लगा है। दरअसल जब बिजली विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के नेता के दफ्तर में दबिश दी तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने देखा कि दफ्तर में लाईटें लगी है, AC लगी है। लेकिन उसका कोई बिजली बिल नहीं आ रहा था। क्योंकि सपाई नेता फ़िरोज़ ख़ान ने कोई कनेक्शन ले ही नहीं रखा था। और अपने जुगाड़ से बिजली का लुत्फ उठा रहा था। बिजली विभाग का दावा है कि । फ़िरोज़ ख़ान कई सालों से चोरी कर रहा था। कटिया डालकर बिजली चुरा रहा था। बिना कनेक्शन 4 किलोवाट से ज्यादा का लोड। मिल रहा था।
अब बिजली विभाग ने कमर कस ली है। और सपाई नेता से जुर्माना वसुलने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले BSP नेता और पूर्व मंत्री हफीजुर्रहमान के आवास पर भी बिजली चोरी का भंडाफोड़ किया था। इन सभी मामलों पर FIR दर्ज हुआ है। और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
सपा कार्यालय में हुई बिजली चोरी से क्षेत्र में हलचल मचा दिया है। बिजली विभाग की टीम लगातार ऐसे गंभीर मामलों पर नजर बनाए हुए है। बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग काफी सख्त है। और लगातार कार्रवाई की जा रही है। ये जो भी चोर पकड़े जा रहे है। वो गुप्त सूचना के आधार पर की जा रही है। खबर की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मचा है।
टोटी चोरी के बाद बिजली चोरी में आई सपाइयों के नाम ने समाजवादी पार्टी की खुब फजीहत करा रही है। सरकारी राजस्व की चोरी में सपा का नाम उछल रहा है।