जॉर्जिया मेलोनी पर बन रहे मीम्स पर क्या बोले पीएम मोदी, जानिए

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी की दोस्ती चर्चाओं में रहती है, मेलोनी और मोदी एक-दूसरे की तारीफ कई बार कर चुके हैं। मेलोनी हमेशा पीएम मोदी के विजन की तारीफ करती हैं, यही वजह है कि सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब मीम्स बनते हैं। G-7 में हुई दोनों की मुलाकातों को लेकर कई मीम्स वायरल हुए, #melodi कई बार Trending टॉपिक भी रहा।
जॉर्जिया मेलोनी पर मोदी ने बोली बड़ी बात
लेकिन अब पीएम मोदी ने #melodi पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह दी है। दरअसल, एक पॉडकास्ट में पीएम मोदी से मेलोनी के साथ वायरल होने वाले मीम्स पर सवाल किया गया तो पीएम मोदी ने हंसते हुए इसके बारे में कहा, "वो तो चलता रहता है, मैं उसमें अपना टाइम खराब नहीं करना चाहता हूं।"
ग़ौरतलब है कि, पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के 'मेलोडी मीम्स' पर खूब बातें हमेशा होती हैं। G7 समिट में दोनों नेताओं के हंसते हुए वीडियो के बाद इंटरनेट पर छा गए थे। ऐसे में पहली बार उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने ये जवाब दिया।
वैसे पीएम मोदी ने तो अब मेलोदी पर प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इससे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक वीडियो बनाकर जिसमें पीएम मोदी भी थे, उसमें उन्होंने मेलोडी टीम को 'हैलो' कहा था। इस दौरान पीएम मोदी इस वीडियो में हंसते हुए नज़र आए थे।
फ़िलहाल पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो एक बार फिर से मेलोडी मीम्स के चर्चे होने लगे हैं।