बाक़ी सरकार डरती रहीं, CM Yogi ने एक और माफ़िया को मिट्टी में मिलाया

5000 करोड़ी माफिया हाजी इक़बाल को
अपने उसी फ़ॉर्मेट पर चल रहे योगी और योगी की पुलिस सिंघम स्टाइल में काम कर रही है। तभी तो अब एक और माफिया पर अब गाज गिरने की खबर सामने आई है। एक बार एक्शन लिया गया है हाजी इकबाल पर वो हाजी इकबाल जो सहारनपुर का खनन माफ़िया है और पिछले 2 दशक से अकूत संपत्ति इकट्ठी कर चुका है। 5 हज़ार करोड़ी इस माफ़िया को अब योगी के एक फ़ैसले ने मिट्टी में मिलाकर रख दिया है। खनन माफ़िया हाजी इक़बाल की 4,440 करोड़ संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है। फ़िलहाल हाजी फ़रार है और एक लाख का ईनामी अपराधी है।
हाजी इक़बाल के चारों बेटे पहले से ही जेल में हैं और ख़बर है कि वो ख़ुद दुबई में छुपकर अपने दिन जैसे तैसे काट रहा है। हाजी इक़बाल के लिए बताया जाता है कि वो कभी परचून की दुकान चलाया करता था, कभी बोतलों में शहद भरकर बेचा करता था, कुछ वक़्त में ही उसने दो नंबर का काम ऐसा पकड़ा कि 5 हज़ार करोड़ का एंपायर खड़ा कर दिया लेकिन योगी राज में उसका वजूद, उसका रसूख़ कम क्या ख़त्म होता जा रहा है। जिस तरह से उस पर योगी सरकार का डंडा चला है आने वाले कुछ वक़्त में इसे पूरी तरह से 0 कर देगी योगी की पुलिस।
बड़ी हैरानी की बात है कि 20-25 सालों में हाजी इक़बाल ने इतना बड़ा एपंयार खड़ा कर लिया और किसी को कानों कान ख़बर तक नहीं हुई।.लेकिन अब योगी सरकार ने ऐसी नज़र तरेड़ी की माफ़िया दुबई में छुपकर बैठा हुआ है। ED ने 4440 करोड़ रूपये की 121 एकड़ संपत्ति को अटैच कर दिया है। इस संपत्ति पर हाजी इक़बाल गैंग ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया था। इसमें कम से कम 4 हज़ार बच्चे पढ़ते हैं और लगभग 700 स्टाफ काम करता है, जिनको अब अपने फ्यूचर की टेंशन खाए जा रही है। चोरी छिपे ग़ैरक़ानूनी काम करने वाला हाजी इक़बाल कब देखते ही देखते खनन माफ़िया बन गया सरकारों को पता ही नहीं चला, लेकिन योगी सरकार में उसकी अकूत संपत्ति का ना सिर्फ़ हिसाब लिया गया बल्कि उसे मिट्टी में मिला दिया गया है।
बहरहाल एक लाख का ईनामी अपराधी हाजी इक़बाल फ़रार, उसके चारों बेटे और भाई सलाख़ों के पीछे हैं। पूर्व MLC हाजी इक़बाल की पत्नी फ़रीदा बेगम पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इतना ही नहीं हाजी इक़बाल के साथ लगे हुए कुछ लोगो के ख़िलाफ़ भी अब योगी सरकार एक्शन मोड़ में है।