Advertisement

Kadak Baat : Keshav Prasad Maurya ने एक झटके में सिखाया Akhilesh को सबक, सपा में मच गई भगदड़

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसा है. और कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।
Kadak Baat : Keshav Prasad Maurya ने एक झटके में सिखाया Akhilesh को सबक, सपा में मच गई भगदड़

Kadak Baat : यूपी बीजेपी में इस वक्त अंदर ही अंदर घमासान मचा हुआ है, क्योंकि केशव प्रसाद मोर्य ने सरकार से उपर संगठन को बताकर दिल्ली में जाकर जो बैठकें की है। उससे योगी आदित्यनाथ गुस्से में आ गए, ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं.. कोई कह रहा है कि योगी को हटाया जाएगा, कोई कह रहा है कि केशव को संगठन में लाया जाएगा।इन्ही अफवाहों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के घमासान में टांग अड़ाने की कोशिश कर डाली।लेकिन अखिलेश का दांव उनपर ही उलटा पड़ गया क्योंकि अखिलेश यादव को किसी और ने नहीं बल्कि जिन्हें वो मॉनसून ऑफर देकर सरकार बनाने का लालच दे रहे थे।

केशव मौर्य के ऐलान से भाग खड़े हुए अखिलेश!

उन्हीं केशव प्रसाद मौर्य ने सबक सिखा दिया,केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा -मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहराएंगे, फिर कमल की सरकार बनाएंगे’।

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को आइना उस बयान पर दिखाया है। जिसमें अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के दिल्ली पहुंचते ही ट्वीट किया और कहा कि मानसून ऑफर:100 लाओ सरकार बनाओ। अखिलेश यादव बीजेपी में मची उथलपुथल के बीच बहती गंगा में हाथ धोने का काम कर रहे थे। लेकिन खुद ही मुंह की खाली ली, क्योंकि उनके पास ना तो इतने विधायक है कि वो 100 बीजेपी विधायक आने पर सरकार बना लेंगे, या फिर कोई और रणनीति सेट कर पाएंगे। बीजेपी के तंज कसने से पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों ने सबक सिखा दिया जमकर अखिलेश यादव को लोगों ने ट्रोल किया।खैर एक कहावत इस वक्त अखिलेश यादव पर सटीक बैठ रही है और वो है जिनके घर शीशे के होते हैं,वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं उछाला करते।अब अखिलेश पंगा लेकर बुरे फंस गए हैं,रही बात बीजेपी के अंदर मची हलचल की तो इस वक्त योगी आदित्यनाथ बीजेपी में सबकुछ ठीक करने में लगे हैं।

योगी आदित्यनाथ का फोकस इस वक्त उपचुवान पर है।योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि किसी भी तरह 10 सीटों पर जीत पाई जाए और लोकसभा चुनाव में हार का बदला लिया जाए।इसलिए वो अभी जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन उपचुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ की तरफ से ही एक्शन होगा और ये एक्शन यूपी में कोहराम मचा देगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement