चुनाव में युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान
दिल्ली की सत्ता को अपने हाथ में बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार वादों की बौछार कर रही है तो वही इन वादों को चुनौती देते हुए बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी-अपनी स्कीम लेकर जनता के बीच अपने प्रभाव को मज़बूत करने की कोशिश में है। इस क्रम में लोकसभा चुनाव के दरम्यान इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की सहयोगी रही कांग्रेस भी दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के बाद राज्य में चुनाव लड़ रही सियासी पार्टियों दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए तमाम योजनाओं का ऐलान कर रही है। एक तरफ़ दिल्ली की सत्ता को अपने हाथ में बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार वादों की बौछार कर रही है तो वही इन वादों को चुनौती देते हुए बीजेपी और कांग्रेस भी अपनी-अपनी स्कीम लेकर जनता के बीच अपने प्रभाव को मज़बूत करने की कोशिश में है। इस क्रम में लोकसभा चुनाव के दरम्यान इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की सहयोगी रही कांग्रेस भी दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीरो पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी के तर्ज पर चलते हुए दिल्ली चुनाव फ़तह करने की जुगत में जुटी हुई है। इसके तहत कांग्रेस पार्टी लगातार दिल्ली वासियों के लिए बड़े वादे कर रही है। पार्टी ने 'प्यारी दीदी योजना' और 'जीवन रक्षा योजना' के बाद अब अपनी तीसरी गारंटी 'युवा उड़ान योजना' को लॉन्च की है। जिसमें बेरोजगार युवाओं को एप्रेंटेसशिप के तौर पर 8500 रुपये प्रति महीने देने की घोषणा की गई है।
क्या है युवा उड़ान योजना
कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 'युवा उड़ान योजना' को लॉन्च किया। इस दौरान पायलट ने कहा कि दिल्ली के लोग इस बार सत्ता परिवर्तन करने जा रहे है। पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ता अपनी ज़िम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे है। दिल्लीवासियों का पार्टी के ईगो क्लेश में काफ़ी नुक़सान हुआ है। जनता ने ख़ूब मौक़ा दिया लेकिन आप सरकार ने कुछ नहीं किया। हमारी जो साथी शिक्षित है और दिल्ली में रहते है, उनको संभालने के लिए सरकार का कुछ दायित्व होता है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी योजना से दिल्ली का युवा शिक्षित होगा - लड़का या लड़की, हर शिक्षित बेरोजगार को हम हर महीने 8500 रुपये देंगे। युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 1 साल की अप्रेंटिसशिप, हर महीने बेरोजगार युवाओं को 8500 रुपये महीना मिलेगा।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को मतदान की तारीख का ऐलान किया गया था। जिसके मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग अगले महीने 5 फरवरी को होगी जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। तब जाकर यह साफ होगा की जनता को लुभाने के लिए ताबड़तोड़ वादों की बौछार करने वाले राजनीतिक दलों में जनता का आशीर्वाद किसे प्राप्त होता है।