सरकार ने बुज़ुर्गों को दी नई पेंशन की सौगात, हर महीने खाते में आएंगे 3500 रुपये

Pension Scheme: बुजुर्गो को लेकर सरकार की और से लगातार कई कदम उठाए जा रहे है।केंद्र के साथ साथ राज्य सरकार भी अपने अपने स्तर पर योजनाएं चला रही है। चुनाव से पहले दिल्ली में बुजुर्गो को लेकर आम आदमी पार्टी ने 'संजीवनी' नाम से योजना शुरू करने के ऐलान किया है।
इसके अलावा कई राज्यों ने सीनियर सिटीजन के लिए एहम कदम उठाए है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल देश के एक और राज्य ने बुजुर्गो की मासिक पेंशन में तेजी दोगनी से ज्यादा इजाफा कर दिया है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....
3500 रूपये में मिलेंगे हर महीने पेंशन
सरकारी योजनाओ को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता रहती है। यही वजह है की जब भी कोई अपडेट आता है तो जनता तुरंत इसके बारे में जानकारी हासिल करती है। एक ऐसा ही अपडेट अब ओड़िशा सरकार की और से भी ज़ारी किया गया है।
इसके तहत बुजुर्गो की पेंशन राशि में इजाफा किया गया है।इसके मुताबिक अब 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को 3500 रूपये प्रति माह पेंशन दी जायेगी।
इन लोगो को मिलेगी पेंशन
बुजुर्गो के साथ साथ ओड़िशा सरकार की और से 80 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों को भी अधिक पेंशन देने की बात कही है। इन सभी को भी 3500 रूपये पेंशन प्रति माह दी जायेगी। सीएम मोहन चरण मांझी के मुताबिक, इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें 2024 से ही नया पेंशन अम्मोनत लागू कर दिया जाएगा।
अटल पेंशन योजना भी है बेहद काम
अटल पेंशन योजना को 8 वर्ष हो गए है। वही आपको बता दे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरआत साल 2015 में की थी। अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष का होने पर हर महीनें एक हजार से लेकर 5 हजार रूपये तक की पेंशन मिलती है। इस योजना में 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है। इस स्कीम में कम से कम 20 साल तक निवेश करना होता है। योजना में शामिल होने के आधार एक्टिव मोबाइल नंबर , और सेविंग बैंक अकाउंट होना जरुरी है।आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन लेना चाहते है उस हिसाब से आपका पेंशन कटेगा।