Reel का चढ़ा ऐसा खुमार, बीच सड़क नाची लड़की तो लड़के ने पहनी साड़ी
Bareilly में Reel बनाने के चक्कर में एक लड़का बुरा फंस गया और शिकायत पुलिस तक पहुंच गई.

आज कल सोशल मीडिया का क्रेज कुछ इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ना जगह देखते हैं ना माहौल। सोशल मीडिया पर छाने के लिए ऐसी ऐसी रील बनाते हैं कि आप सिर पकड़ लेंगे। लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं और अपनी अजीबोग़रीब हरकतों को सोशल मीडिया ट्रेंड्स का नाम दे देते हैं। अब ताज़ा मामला यूपी के बरेली से सामने आया हैं जहां रील के चक्कर में एक लड़की और लड़के ने हदें ही पार कर दी।
एक ने बीच सड़क जमकर डांस किया तो दूसरे ने साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। ये हैं बरेली के दो युवा। जो बस सोशल मीडिया पर छा जाने की तमन्ना रखते हैं भले ही वो बीच सड़क तमाशा ही क्यों ना बन जाएं। वीडियो में देख सकते हैं एक लड़के ने तो फ़ेमस होने के लिए साड़ी ही पहन डाली और पल्लू लहराते हुए बरेली के आदिनाथ चौक पर डांस कर रहा है। चौराहे के बीचों-बीच साड़ी में डांस करते हुए इस लड़के ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लड़के का नाम विशाल सागर बताया जा रहा है। इसके इंस्टाग्राम पेज पर जाएंगे तो वहां साड़ी में डांस करते हुए और भी वीडियो मिलेंगे। ये पहला मौक़ा नहीं है जब उसने ऐसी अजीबोग़रीब रील बनाई है।
दूसरी ओर बरेली की ही एक लड़की का वीडियो भी सामने आया। जो मस्त मगन होकर सड़क के बीचों-बीच ऐसे थिरक रही है कि कोई होश ख़बर ही नहीं। वो बीच सड़क अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रही है साथ ही सड़क पर भारी जाम की ज़िम्मेदार भी बन रही है।लड़की डांस करती रही उसके चक्कर में सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए। लंबा जाम लग गया। लेकिन उसे क्या परवाह ?
ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें हैं। हालांकि लड़के और लड़की की ये हरकत कुछ लोगों को नागवार गुजरी और शिकायत पुलिस तक पहुंच गई। लड़की का वीडियो शेयर करते हुए बरेली पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने बक़ायदा बरेली पुलिस को टैग कर मामले की जानकारी दी और अपनी शिकायत में कहा कि, बीच सड़क डांस से लोगों का ध्यान भटकता है जिससे जाम और सड़क हादसों का ख़तरा बढ़ा जाता है। बरेली पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस की ओर से कहा गया कि, वीडियो बनाने वाले लड़के और लड़की का पता लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी।
बहरहाल पुलिस की कार्रवाई का इंतज़ार रहेगा लेकिन ख़ुद फ़ेमस होने के लिए दूसरों की जान जोखिम में डालना कितना सही है ? वहीं, रील के चक्कर में फूहड़ता का प्रदर्शन भी लगातार बढ़ता जा रहा है भले ही पुलिस ऐसे रील बाजों पर कार्रवाई कर दे लेकिन ऐसे इनसे रील का खुमार उतारना इन दिनों मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता जा रहा है जैसे मानों इन्होंने कसम ख़ाली हो कि हम नहीं सुधरेंगे।