Advertisement

Allu Arjun पहुंचे पुलिस स्टेशन, क्या फिर बढ़ेगी Pushpa की परेशानी !

नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने दो दिन पहले संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें सर्शत नियमित जमानत दी थी।अभिनेता ने पुलिस स्टेशन में करीब 10 मिनट बिताए और औपचारिकताएं पूरी कीं।नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता को नियमित जमानत दे दी थी।
Allu Arjun पहुंचे पुलिस स्टेशन, क्या फिर बढ़ेगी Pushpa की परेशानी !
एक्टर  अल्लू अर्जुन रविवार को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने दो दिन पहले संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें सर्शत नियमित जमानत दी थी।अभिनेता ने पुलिस स्टेशन में करीब 10 मिनट बिताए और औपचारिकताएं पूरी कीं।

नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट ने शुक्रवार को अभिनेता को नियमित जमानत दे दी थी। नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 50-50 हजार रुपए की दो जमानत राशि जमा कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करने, गवाह को प्रभावित न करने और हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का भी निर्देश दिया था।

इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी।बता दें, अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी। लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलील दाखिल करने के लिए समय मांगा था, जिसके बाद कोर्ट ने 30 दिसंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी।

30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे शुक्रवार को सुनाया गया।

अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। अभिनेता को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में अपील की, जहां से उन्हें उसी दिन अंतरिम जमानत मिल गई थी।

बताया जा रहा है की  500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 ने दुनियाभर में  1800 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। बता दें कि फ़िल्म का पहला पार्ट पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था। यही वजह है की मेकर्स पुष्पा 2 को लेकर काफ़ी exicted  दिख रहे हैं।  पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है।फ़िल्म में अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना ,फहाद फासिल अहम रोल में नज़र आए हैं। इसके अलावा  फ़िल्म में Sri leela  के आइटम नंबर ने भी सबको दीवाना बना दिया है ।पुष्पा 2 को लेकर गजब का क्रेज़ बना हुआ है। 

पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फ़िल्म है, जोकि  काफ़ी चर्चा में बनी हुई है। फ़िल्म के पहले पार्ट ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी, जबकि दुनिया भर में फ़िल्म ने 300 करोड़ का कारोबार किया था।फ़िल्म ने ये आँकड़ा तब पार किया था। जब देशभर में कोविड की तीसरी वेब चल रही थी। हिंदी बेल्ट में भी पुष्पा 2 को लेकर लोगों में अलग ही लवल का दीवानापन देखने को मिल रहा है । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितने करोड़ों का कारोबार पाती है। 
Advertisement
Advertisement