महाकुंभ में अगर खो जाए आपके अपने तो इन तरीकों से लें सरकार की मदद
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 13 जनवरी से ही साधू संतो की भीड़ प्रयागराज में शाही स्नान का लुफ्त उठा रही है।जहां 40 करोड़ से ज्यादा लोगो के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुंभ में आने वाली इस भीड़ को सँभालने के लिए सरकार ने पूरे ख़ासा इंतजाम किये है। वहीं अगर आप भी कुंभ के लिए प्रस्थान करने जा रहे है तो इतनी भीड़ में आपकी सुरक्षा की जानकारी देना सरकार के साथ साथ हमारा भी काम है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे की अगर कुंभ में आ खो जाए आपका सामान या आपका कोई साथी खो जाए तो उसकी कैसे ढूंढ सकते है या प्राशाहन की कैसे मदद ले सकते है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इस तरह से खोज सकते है आप अपनी खोई हुई चीज
आपको बता दें , कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए सहायता और सुरक्षा पक्की करने के लिए 10 कंप्यूटराइज्ड खोया पाया केंद्र बनाया हुआ है। इसके आलाव संगम वापसी वाले रास्ते के पश्चिम की तरफ स्थित मुख्य मॉडल केंद्र के सामान्य दिनों में 5 कर्मचारी और स्नानं पर्व के दौरान 9 कर्मचारी तैनात रहेंगे। आपको बता दें , खोये पाए लोगो की जानकारी प्राप्त कर कंप्यूटर पर चढ़ाई जाएगी , जिसके बाद शिकायतकर्ता को रसीद भी दी जाएगी।
इसके अलावा 55 इंच के बड़ी एलईडी स्क्रीन पर खोये पाए लोगो की फोटो और विवरण की जानकारी प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा 55 इंच के बड़ी एलईडी स्क्रीन खोये पाए लोगो की फोटो और विविरण की जानकारी प्रसारित की जाएगी। इसके अलावा प्रशाशन सुचना के प्रसारण के लिए फेसबुक , एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लेगा।
पूछताछ केंद्र भी है मौजूद
महाकुंभ में लोगो की मदद के लिए मेला क्षेत्र में पूछताछ केंद्र भी बनाए गए है । इन केन्द्रो पर महाकुंभ, प्रयागराज शहर और मेले से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे हटकर पुलिस थानों , चौकिया , फायर स्टेशन , अस्पताल पोस्ट ऑफिस जैसे जरुरी केन्द्रो की जानकारी भी इन पर दी जाएगी। अगर कोई यात्री मेले में खो जाता है या उसका सामान खो जाता है तो वो पूछताछ केंद्र की मदद से कंप्यूटराइज्ड कक्ष में जाकर इन्हे प्राप्त कर सकता है।