Advertisement

अखिलेश और पाकिस्तान पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले अयोध्या में दीप जलते हैं तो परेशानी सपा को होती है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर सीट पर सभा को संबोधित किया इस दौरान अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में जब दीप जलते है। तो अखिलेश यादव के साथ साथ पाकिस्तान को दिक़्क़त होती है।
अखिलेश और पाकिस्तान पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले अयोध्या में दीप जलते हैं तो परेशानी सपा को होती है
जब से अयोध्या, कन्नौज में सपा नेताओं के रेप कांड का खुलासा हुआ है।और योगी सरकार ने आरोपियों की कमर तोड़ने का काम किया है। तबसे Akhilesh Yadav  सीएम योगी के ख़िलाफ़ जमकर बौखला रहे हैं। कभी बुलडोज़र नीति पर रोक लगने की ख़ुशी मनाते हैं। तो कभी यूपी की क़ानून व्यवस्था की हंसी उड़ाते हैं। इसी बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी और अपनी तस्वीर दिखाकर लोगों से ऐसा सवाल पूछ लिया। कि छूटते ही योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को बेनकाब किया। और अयोध्या में सपा नेताओं की काली करतूत उजागर कर अखिलेश के होश उड़ा दिए।


अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सभा करते हुए सीएम योगी ने ना सिर्फ़ अखिलेश के पसीने छुड़ाने का काम किया। बल्कि पाकिस्तान की भी अकड़ ढीली कर दी है। साफ़ साफ़ कहा कि जब अयोध्या के मंदिरों और घाटों पर जब दीप जलते हैं तो परेशानी दो लोगों को होती है। एक अखिलेश यादव, और दूसरा पाकिस्तान। अखिलेश यादव की परेशानी का उदाहरण तो ताज़ा ताज़ा ही है। अयोध्या में जब लाखों करोड़ों हिंदुओं का सालों पुराना सपना साकार हुआ। राम मंदिर का उद्घाटन हुआ। सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया। लेकिन अखिलेश यादव हिंदुओं की आस्था को कुचलकर राम मंदिर का विरोध करने बैठ गए थे। यही वजह है सीएम योगी ने अखिलेश यादव की अयोध्या की धरती से अकल ठिकाने लगाने का काम किया है। सपा के गुंडे बदमाशी के आरोपों में फंसे नेताओं पर भी तंज कसा है।

सीएम योगी ने जैसे ही आईना दिखाने का काम किया ।वैसे ही अखिलेश यादव भी भड़क उठे। तुरंत सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा की जो क्रोध करेगा वो योगी नहीं हो सकता। इसलिए महाधीश मुख्यमंत्री हैं ।

यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने से उससे पहले सियासी माहौल गर्मा गया है। सीएम योगी अब लोकसभा चुनाव वाली गलती उपचुनाव में नहीं दोहराना चाहते हैं। इसलिए सपा के सारे चिट्ठों की  लिस्ट  लोगों के आगे खोल रहे हैं। यही वजह है कि अखिलेश यादव बुरी तरह भड़क उठे हैं। कभी सीएम योगी को कहते हैं कि उनके फ़ोटो उठाकर देख लीज़िए कौन माफ़िया लगता है। अखिलेश यादव की बौखलाहट बता रही है। कि सपा में खेल होने वाला है। और इस बार अखिलेश यादव की नैया डूबने वाली है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement