Israel से जंग के बीच Lebanon को पहुंची मदद, भारत ने फिर दिखाया बड़ा दिल
लेबनान में भारत के राजदूत नूर रहमान शेख ने भारत द्वारा भेजी गई मानवीय सहायता की पहली किस्त लेबनान को सौंप दी है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिराद अबियाद ने दवाओं की खेप हासिल की इसपर लेबनान ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए भारत को शुक्रिया कहा है..