पहली पत्नी को छोड़ा, धर्म बदला फिर रचाई शादी, दिलचस्प है Hema-Dharmendra की प्रेम कहानी
इस वीडियो में हम आपको हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले है। हम आपको बताएँगे कि वो कौन सा लम्हा था जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को दिल दे दिया ।हेमा मालिनी के साथ शादी को लेकर सबसे बड़ा रोड़ा क्या था और धर्मेंद्र को अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म को क्यों अपनाना पड़ा था ।

“इन कुत्तों के सामने मत नाचना बसंती” फ़िल्म शोले का ये डायलॉग जब भी हमारे कानों तक पहुँचता है, तो वीरू के रूप में हीमैन धर्मेंद्र की याद ताज़ा हो जाती है। हिंदी सिनेमा का एक बेहद खूबसूरत अभिनेता और रोमांटिक आवाज़ के धनी धर्मेंद्र ने अपने दौर में अपने चाहने वालों के दिलों पर कई दशकों तक राज किया है। और अब भी धर्मेंद्र के चाहने वालों की कमी नहीं है ।पर्दे पर धर्मेंद्र हीमैन के नाम से मशहूर तो हुए वहीं, असल ज़िंदगी में भी उनकी शख़्सियत एक मस्त मौला जैसी है. वैसे, तो धर्मेंद्र की ज़िंदगी से जुड़ी कई रोचक कहानियाँ हैं । लेकिन इस वीडियो में हम आपको हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले है।हम आपको बताएँगे कि। "वो कौन सा लम्हा था जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को दिल दे दिया । हेमा मालिनी के साथ शादी को लेकर सबसे बड़ा रोड़ा क्या था और
धर्मेंद्र को अपना धर्म बदलकर इस्लाम धर्म को क्यों अपनाना पड़ा था"।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे तो बहुतों की प्रेम कहानी मशहूर है । लेकिन सब में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी सबसे अलग है । इसलिए आज भी इनकी लव स्टोरी की चर्चा होती रहती है । धर्मेंद्र ने पहली बार जब हेमा मालिनी को देखा तभी वे अपना दिल हार चुके थे ।वो कौन सी पहली मुलाक़ात थी, जिससे धर्मेंद्र के दिलों की धड़कनों की रफ़्तार बढ़ गई थी, चलिए आपको बता देते हैं । दरअसल, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाक़ात का जिक्र हेमा मालिनी की बॉयोग्राफी ‘Hema Malini- Beyond the dream girl’ में किया गया है। इसमें लिखा है कि जब धर्मेंद्र से हेमा मालिनी की पहली मुलाकात हुई थी तब हेमा मालिनी की एक ही फिल्म रिलीज हुई थी । और धर्मेंद्र के मुकाबले हेमा इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थीं। हेमा को बहुत से लोग जानते भी नहीं थे। इसी वजह से लोगों ने सलाह दिया कि हेमा को फिल्म प्रीमियर पर जाना चाहिए ताकि लोगों के बीच उनकी पहचान बने। एक दिन बात है हेमा को एक फिल्म प्रीमियर में जाना था। तब उनकी मां ने उन्हें कांजीवरम साड़ी पहनाई, आंखों में काजल लगाया और बालों पर गजरा लगाकर हेमा मालिनी को तैयार करके भेज दिया।
हेमा जी जब फ़िल्म प्रीमियर में पहुँची तो तो इंटरवल के दौरान उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया गया। धर्मेंद्र और शशि कपूर जैसे दिग्गज कलाकार पहले से ही स्टेज पर मौजूद थे । उसी वक़्त हेमा मालिनी को धर्मेंद्र ने पहली बार देखा और उनके सीने में कुछ-कुछ होने लगा । हेमा को देखने के बाद धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कहा था- ‘कुड़ी बड़ी चंगी है”। हालाँकि, धर्मेंद्र की ये बात हेमा मालिनी ने भी सुन ली थी, लेकिन उन्होंने इसका एहसास नहीं होने दिया। इस मुलाक़ात का असर ये हुआ कि ये सिलसिला लगातार चलने लगा। 1970 में आई फ़िल्म शराफ़त में दोनों ने पहली बार एक साथ काम किया । इसके तुम हसीन मैं जवां, फ़िल्म में काम किया। फ़िल्म शोले की शूटिंग जैसे ही शुरू हुई तब ये दोनों और ज़्यादा एक दूसरे के क़रीब आ गए, जिसके बाद इनके प्यार के चर्चे हर जगह होने लगे। दोनों अब एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन दिक़्क़त ये थी कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे । और उनकी पत्नी प्रकाश कौर उनके साथ रहती थी। वहीं, हेमा मालिनी के माता-पिता भी नहीं चाहते थे कि हेमा धर्मेंद्र को डेट करें । उनके माता पिता हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से करवाना चाहते थे । यहाँ तक कि हेमा ने भी इस रिश्ते के लिए हां कह दिया था। लेकिन जैसे ही धर्मेंद्र को ये बात पता चली तो वे सीधा उनके घर पहुँच गए। और हेमा को ख़ुद से शादी के लिए मना लिया और ढाल बनकर खड़े हो गए। अब हेमा और धर्मेंद्र की शादी में एक बड़ी चुनौती उनकी पत्नी प्रकाश कौर थीं । क्योंकि प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक़ देने से साफ़ इनकार कर दिया । अब धर्मेंद्र के पास एक ही रास्ता बचा या तो वे हेमा मालिनी को छोड़ दें, या फिर इस्लाम धर्म को क़बूल करके दूसरी शादी कर लें । क्योंकि इस्लाम धर्म में एक से ज़्यादा शादी की इजाज़त है । और संविधान ने भी धार्मिक मान्यताओं को मानने की इजाज़त दी हुई है ।अब चूंकि धर्मेंद्र को हेमा से शादी तो करनी ही थी, इसलिए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने ही इस्लाम धर्म को क़बूल कर लिया। धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान और हेमा मालनी का नाम आयशा बी रखा गया। और 1980 में दोनों ने ही समाज के सभी रिवाजों को तोड़ते हुए एक दूसरे से शादी कर ली। और इस तरह से दोनों ने ही एक नए जीवन की शुरुआत की। और आज भी दोनों एक साथ हैं । तो ये थी हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की पूरी प्रेम कहानी, कैसी लगी आपको ये स्टोरी, कमेंट करके ज़रूर बताएं।