Advertisement

सरकार ने Fastag को किया बंद, हाईवे से हटे टोल प्लाजा, अब टोल टैक्स की ऐसे होगी वसूली

Fastag New Update: नए सिस्टम के तहत अकाउंट से सीधे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स डिडक्ट होगा। यानी ओवर टोल जैसी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी। जीएनएस के माध्यम से ही टोल संचालक के अकाउंट से पैसा काटा जाएगा।
सरकार ने Fastag को किया बंद, हाईवे से हटे टोल प्लाजा, अब टोल टैक्स की ऐसे होगी वसूली
Photo by:  Google

Fastag New Update: अब आप  बिना वजह खाते से टोल टैक्स के पैसे देते देते परेशान हो गए है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है।  क्योकि परिवहन मंत्रालय बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था लाने वाला है। जिससे फास्टैग का किस्सा ही खत्म हो जाएगा।वही जानकारी के मुताबिक अब नयी व्यवस्था से टोल टैक्स वसूली की जायेगी।

नए सिस्टम के तहत अकाउंट से सीधे प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स डिडक्ट होगा।  यानी ओवर टोल जैसी समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।  जीएनएस के माध्यम से ही टोल संचालक के अकाउंट से पैसा काटा जाएगा।  जिसका बाकायदा मैसेज भी पूरे डिस्क्रिप्शन के साथ आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा।  हालाकि ये व्यवस्था कब से शुरू होगी , इसकी आधारिक तौर पर घोषणा अभी तक नहीं की गई है।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....

कई समस्याओ से जूझ रहे लोग 

दरअसल , टोल प्लाजा पर लगातार लंबी कतारों के साथ ओवर टोल की बड़ी समस्या सामने आ रही थी।  जिसे लेकर सरकार काफी दिनों से रोडमैप बना रही थी।  अब पूरी प्लानिनिंग के साथ ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम को सभी हाइवेज पर लागू करने की तैयारी है।  बताया जा रहा है की कुछ ही दिनों हाइवेज से टोल प्लाजा खत्म करने की तैयारी चल रही है।  हालांकि कुछ हाईवे पर तो जीएनएस सिस्टम से टोल वसूली शुरू हो गई है।  साथ ही सरकार ने जिन वाहनों में जीएनएस सिस्टम लगा है।  ऐसे लोगो को 20 किमी तक टोल रोड मुफ्त में यूज करने की छूट भी प्रदान हुई है।  

फिलहाल दोनों करेंगे ये काम 

फिलहाल फास्टैग और सैटेललाइट सिस्टम दोनों से टैक्स वसूली होगी।  लेकिन कुछ ही दिनों में फ़ास्टटैग को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से ये सूचना मिल रही है। मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाईवे फीस नियम , 2008  को संशोधित कर दिया गया है।  जिसमे इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को भी शामिल किया गया था।  

ऐसे करेगा काम 

सैटेल लाइट बेस्ट टोल कनेक्शन सिस्टम आने के बाद किसी भी वाहनं को एक सेकंड के लिए टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी।  बल्कि आपका मीटर टोल रोड शुरू होते ही शुरू हो जायेगा।  साथ ही प्रति किमी के हिसाब से जैसे ही आप टोल रोड समाप्त करेगा।  आपके खाते में टैक्स सैटेल लाइट माध्यम से काट लिया जायेगा।  इसमें आप जितनी टोल रोड यूज करेंगे उतना ही पैसा आपके खाते से कटेगा।  

Advertisement

Related articles

Advertisement